Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Price: शादियों के सीजन में गिर गए सोने-चांदी के दाम, फटाफट कर लें खरीदारी-दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा गोल्डन चांस, चेक करें ताजा भाव

Sharda Kachhi
24 April 2023 6:31 AM GMT
Gold-Silver Price
x

Gold-Silver Price: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. और इस बीच अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है. दरअसल, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी गोल्ड की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold …

Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. और इस बीच अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है. दरअसल, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी गोल्ड की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold price) पर सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं.

Gold-Silver Price: इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मंदी के संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में भी सोना टूट रहा है. MCX पर शुरुआती कारोबार में सोना 59,000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver price today) में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज गोल्ड कितना सस्ता हो गया है-

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59812 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी 0.44 फीसदी फिसलकर 74322 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई है.

read more: CG Acid Attack Update : गर्लफ्रेंड ने ही किया था प्रेमी और उसकी होने वाली दूल्हन पर एसिड अटैक, हमले में 12 लोग हुए थे घायल…

सोने की कीमतों में जल्द आएगी तेजी
Gold-Silver Price: अमेरिका में फेड ब्याज दरों पर लिए गए फैसले की वजह से ही ग्लोबल मार्केट में यह मंदी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.

खरीदारी से पहले जान लें ये बात
Gold-Silver Price: अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

चेक करें गोल्ड का रेट
Gold-Silver Price: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

Next Story