Begin typing your search above and press return to search.
Corona Cases

Coronavirus in india: भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मौतों के आंकड़ों ने डराया, जानिए पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट?

Sharda Kachhi
14 April 2023 6:16 AM GMT
Coronavirus in india:
x

Coronavirus in india:

Coronavirus in india: नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान 29 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा केरल में 9 लोगों की मौत हुई. भारत में डेली …

Coronavirus in india:
Coronavirus in india:

Coronavirus in india: नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान 29 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा केरल में 9 लोगों की मौत हुई. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01% हो गया है.

Coronavirus in india: दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1527 न‌ए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट भी 27.77% हो गया. यानी हर 100 में से करीब 28 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 909 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं.

Coronavirus in india: उधर, दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी 1086 केस मिले हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस 5700 हो गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 274 केस मुंबई में मिले हैं.हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. मुंबई में कोरोना से अब तक 19,752 लोगों की मौत हुई है.

read more: Sex Racket : होटल के आड़ में चल रहा जिस्मफरोशी का गंदा खेल! पुलिस ने रेड मार 15 लड़कियों सहित 44 लोगों को लिया हिरासत में, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

Coronavirus in india: इससे पहले बुधवार को मुंबई में 320 केस मिले थे. सिंतबर 2022 के बाद पहली बार शहर में एक दिन में इतने केस सामने आए थे. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 274 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 1,635 हो गए हैं.

Coronavirus in india: भारत में मिल रहे कोरोना केसों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं.

क्या है XBB वैरिएंट?

Coronavirus in india: XBB.1.16 कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, XBB.1.16, XBB.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है. यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB.1.9 वैरिएंट से भी तेज है. हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है, ऐसे में कोरोना के मामलों में भी इजाफा हुआ है.

Next Story