Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

OnePlus launched new TV: वनप्लस ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी, 40-inch की स्क्रीन के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपए, जानिए खासियत?

Sharda Kachhi
7 April 2023 5:38 AM GMT
OnePlus launched new TV:
x

OnePlus launched new TV:

OnePlus launched new TV: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टटीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, OnePlus ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है. अब आपको ब्रांड के स्मार्ट टीवी, …

OnePlus launched new TV:
OnePlus launched new TV:

OnePlus launched new TV: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टटीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, OnePlus ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है. अब आपको ब्रांड के स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, वियरेबल और ईयरबड्स तक मिलेंगे. कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में एक और ऑप्शन जोड़ा है, जो अफोर्डेबल है.

OnePlus launched new TV: हम बात कर रहे हैं 40-inch स्क्रीन साइज वाले OnePlus Y1S टीवी की. ब्रांड इस सीरीज में 32-inch और 43-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी पहले ही लॉन्च कर चुका है. कंपनी ने कंज्यूमर्स के लिए एक और ऑप्शन जोड़ दिया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

READ MORE: Electric Car Sales: इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में इस कंपनी ने मारी बाजी, बड़े-बड़े ब्रांड्स का निकला दम, जानें टॉप-10 कंपनियों का हाल?

OnePlus TV Y1S की कीमत कितनी है?
OnePlus launched new TV: OnePlus TV Y1S अब तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. ब्रांड का नया टीवी 40-inch स्क्रीन साइज में आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. इस टीवी को आप OnePlus के ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 14 अप्रैल को होगी.

क्या है खास?
OnePlus TV Y1S सीरीज का नया टीवी, 40-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसमें वहीं फीचर्स मिलते हैं, जो 43-inch स्क्रीन साइज में दिया गया है. इसमें Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जो पतले बेजल के साथ आता है. टीवी में HDR10, HDR10+ HLG का सपोर्ट मिलता है. LED स्क्रीन OnePlus Gamma Engine के साथ आती है, जो कलर और क्लियरिटी को बेहतर करता है.

OnePlus launched new TV: इसमें Dolby audio का सपोर्ट मिलता है. टीवी में 20W के स्पीकर सेटअप दिए गए हैं. स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर MediaTek MT9216 पर काम करता है. इस बजट टीवी में आपको 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस Android TV 11 पर बेस्ड है और इसमें Oxygen Play 2.0 का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Connect 2.0 की मदद से यूजर्स ब्रांड के ईकोसिस्टम से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे. इसके साथ आपको एक ब्लूटूथ रिमोट मिलता है, जो Netflix, Prime Video, Google Assistant हॉटकीज के साथ आता है. टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और दूसरे ऑप्शन मिलते हैं.

Next Story