Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Electric Car Sales: इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में इस कंपनी ने मारी बाजी, बड़े-बड़े ब्रांड्स का निकला दम, जानें टॉप-10 कंपनियों का हाल?

Sharda Kachhi
7 April 2023 4:41 AM GMT
Electric Car Sales:
x

Electric Car Sales:

Electric Car Sales: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मार्च 2023 ऑटामोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। सभी सेगमेंट के वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि …

Electric Car Sales:
Electric Car Sales:

Electric Car Sales: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मार्च 2023 ऑटामोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। सभी सेगमेंट के वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा।

मार्च में बिक्री

Electric Car Sales:फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 में देशभर में कुल 8566 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। जो ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 130.39 फीसदी की बढ़ोतरी है।

टॉप पर टाटा

Electric Car Sales:मार्च महीने में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स टॉप पर रही। कंपनी ने मार्च 2023 के दौरान कुल 7137 वाहनों की बिक्री की। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह 107.23 फीसदी की बढ़ोतरी थी। वहीं मंथ ऑन मंथ बेसिस पर भी यह 89.01 फीसदी की बढ़ोतरी थी। फरवरी 2023 में कंपनी ने कुल 3776 और मार्च 2022 के दौरान 3444 वाहनों की बिक्री की थी।

read more: Akanksha dubey suicide case: आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस के चंगुल में फंसा आरोपी, क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर दबोचा, जानिए किसकी हुई गिरफ्तारी?

दूसरे पायदान पर एमजी

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। मार्च महीने में कंपनी ने कुल 494 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 345 यूनिट्स का था। मार्च 2022 के दौरान एमजी ने सिर्फ 95 यूनिट्स की बिक्री की थी। ईयर ऑन ईयर बेससि पर यह 420 फीसदी और मंथ ऑन मंथ बेसिस पर 43.19 फीसदी की बढ़ोतरी थी।

चला बीवाईडी का जादू

बीवाईडी की ओर से भी भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही और मार्च 2023 में बीवाईडी ने कुल 281 यूनिट्स की बिक्री की। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बीवाईडी ने 1451.11 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। जबकि मंथ ऑन मंथ बेसिस पर यह 23.25 फीसदी की बढ़ोतरी रही। फरवरी 2023 में कंपनी ने कुल 345 यूनिट्स की बिक्री की थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

Electric Car Sales:महिंद्रा की ओर से फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर सिर्फ एक्सयूवी400 की बिक्री की जाती है। मार्च महीने में इसकी 237 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि फरवरी में सिर्फ सात यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 1216.67 और मंथ ऑन मंथ बेसिस पर 3285.71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
नंबर चार और पांच पर रहीं ये कंपनियां

Electric Car Sales:इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में नंबर चार पर पीसीए ऑटोमोबाइल रही। मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 202 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं इस लिस्ट में नंबर पांच पायदान पर बीएमडब्ल्यू रही। कंपनी ने इस दौरान 51 कारों की बिक्री की, जबकि इससे पहले फरवरी में सिर्फ 54 यूनिट्स की बिक्री की थी। मार्च 2022 के दौरान बीएमडब्ल्यू ने सिर्फ नौ यूनिट्स की बिक्री की थी।

अन्य कंपनियों का क्या हाल

Electric Car Sales:साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से मार्च 2023 में 46, वोल्वो इंडिया की ओर से 46, किआ मोटर्स की ओर से 20, मर्सिडीज की ओर से 29 और अन्य कार कंपनियों की ओर से 23 कारों की बिक्री की गई।

Next Story