Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Elon Musk: Twitter पर फिर वापस आई ‘नीली चिड़िया’, मस्क ने हटाया डॉगकॉइन लोगो, जानिए वजह?

Sharda Kachhi
7 April 2023 9:14 AM GMT
Elon Musk:
x

Elon Musk:

Elon Musk: नई दिल्ली: ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटरका लोगो बदल दिया है। उन्होंने 4 दिन पहले ही नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था। हालांकि, ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया …

Elon Musk:
Elon Musk:

Elon Musk: नई दिल्ली: ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटरका लोगो बदल दिया है। उन्होंने 4 दिन पहले ही नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था। हालांकि, ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया है। वेब और ऐप दोनों पर ये लोगो नजर आ रहा है। लोगो में बदलाव के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में करीब 10% की गिरावट देखने को मिल रही है।

READ MORE: Temjen Imna Along New Tweet : बाल कन्याओं पर नज़रे डाले बैठे है BJP नेता तेमजेन, ट्वीट कर बोले- वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं…

Elon Musk: मस्क ने फरवरी के महीने में डॉग की एक फोटो शेयर करके उस पर लिखा था कि नया बॉस अद्भुत है। ऐसे में तब से संभावना थी कि ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा हुआ भी जब ट्विटर से 4 दिन पहले चिड़िया को उठा कर Doge को बैठा दिया गया था। लेकिन आज फिर से ट्विटर पूराने जैसा दिख रहा है। अब ट्विटर पर फिर से चिड़िया लौट आई है।

Next Story