Begin typing your search above and press return to search.
Technology

Samsung Galaxy F14 5G: सिर्फ 12 हजार रुपए में खरीद सकेंगे सैमसंग का ये नया धांसू 5G स्मार्टफोन, प्रोसेस के लिए करना होगा ये काम, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ

Sharda Kachhi
25 March 2023 5:31 AM GMT
Samsung Galaxy F14 5G:
x

Samsung Galaxy F14 5G:

Samsung Galaxy F14 5G: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, Samsung ने हाल में ही अपनी A-सीरीज में दो स्मार्टफोन्स - Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च किया है. कोरियन कंपनी ने अब एक नया स्मार्टफोन …

Samsung Galaxy F14 5G:
Samsung Galaxy F14 5G:

Samsung Galaxy F14 5G: नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, Samsung ने हाल में ही अपनी A-सीरीज में दो स्मार्टफोन्स - Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च किया है. कोरियन कंपनी ने अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Galaxy F-सीरीज का हिस्सा है. Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स कुछ वक्त पहले लॉन्च हुए Galaxy A14 5G और Galaxy M14 5G से काफी मिलते हैं.

Samsung Galaxy F14 5G: दोनों स्मार्टफोन्स के बीच मुख्य अंतर चार्जिंग स्पीड का है. इसके अलावा सैमसंग ने नए फोन से 2MP का सेंसर भी रिमूव कर दिया है. हैंडसेट Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Galaxy F14 5G की कीमत
Samsung Galaxy F14 5G: ब्रांड ने इस हैंडसेट को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में आता है. वहीं इसके हायर वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,490 रुपये है.

READ MORE: Weather Update: राज्य में फिर होगी झमाझम बारिश, ओले गिरने के भी आसार, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

सैमसंग लाया गजब का फीचर, AI करेगा आपकी आवाज में फोन पर बात
Samsung Galaxy F14 5G: इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में खरीद सकते हैं. इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर भी है. हैंडसेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसकी सेल 30 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Galaxy F14 5G में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है. हैंडसेट Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है, जो 5nm प्रॉसेस पर डेवपल किया गया है.

Samsung Galaxy F14 5G: सैमसंग का दावा है कि ये 15 हजार रुपये से कम बजट में मौजूद एक मात्र स्मार्टफोन है, जो 5nm के प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI Core 5.1 पर काम करता है. कंपनी इसे दो मेजर अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स प्रोवाइड करेगी.

Galaxy F14 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Next Story