Begin typing your search above and press return to search.
ajabgazab

अजब-गजब नोट्स: "सर घर में कमाने वालों में सिर्फ मां है, नंबर पूरे देना"...बच्चों ने उत्तरपुस्तिका में लगाई गुहार, टीचर्स का चकराया माथा!

Sharda Kachhi
20 March 2023 6:39 AM GMT
file photo
x

file photo

रतलाम. मध्यप्रदेश से एक रोचक मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की कॉपियों की जांच का कार्य मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। पहले दिन कई तरह के रोचक नोट्स कॉपियों में बच्चों के हाथ लिखे हुए मिले। किसी ने लिखा सर, आपकी भी बेटी …

file photo
file photo

रतलाम. मध्यप्रदेश से एक रोचक मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की कॉपियों की जांच का कार्य मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। पहले दिन कई तरह के रोचक नोट्स कॉपियों में बच्चों के हाथ लिखे हुए मिले। किसी ने लिखा सर, आपकी भी बेटी होगी, मैं भी बेटी जैसी हूं, प्लीज पास कर देना तो किसी ने भगवान की कसम देकर गुहार की है।

हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। हाईस्कूल की 33548 व हायरसेकेण्ड्री की 38087 उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए आई है। मूल्यांकन के पहले दिन हाईस्कूल के हिंदी एवं संस्कृत विषय तथा हायर सेकेण्ड्री के अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र एवं कृषि की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 62 शिक्षकों ने की। इससे पहले कॉपी जांच के नियम समझाए गए।

read more:
Oscar 2023: करोड़ों रुपए खर्च कर राजामौली-जूनियर NTR और राम चरण ने देखा ऑस्कर, पीछे की लाइन में बैठकर उठाया मजा! जानिए वजह?

जानिए क्या कुछ लिखा कॉपी में
सर, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, प्लीज पास कर देना।
आपकी भी बेटी होगी, मैं बेटी जैसी ही हूं, पास कर देना।
सर घर में कमाने वालों में सिर्फ मां है। सभी को मुझसे उम्मीद है। जितना लिखा उसमें नंबर पूरे देना।

ये रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय ने सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा, माया मौर्य, शरद शर्मा, यशस्वी वर्मा, विशेष सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. ललित मेहता, डॉ. ज्योति चावला, दिव्या मल्ल, खुशबू शुक्ला उपस्थित थे।

Next Story