Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG BREAKING: होली से पहले मिठाई दुकानवालों की आई शामत! खाद्य विभाग ने इन ठिकानों में मारी रेड, सैंपल जांच के बाद खुलेगा कच्चा-चिट्ठा

Rohit Banchhor
4 March 2023 10:11 AM GMT
Holi festival :
x

Holi festival :

Holi festival : धमतरी। होली के त्यौहार को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में जाहिर है कि मिठाईयों की डिमांड बढ़ने वाली है। इस स्थिति में मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। Holi festival : आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते …

Holi festival :
Holi festival :

Holi festival : धमतरी। होली के त्यौहार को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में जाहिर है कि मिठाईयों की डिमांड बढ़ने वाली है। इस स्थिति में मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

Holi festival : आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के खाद्य परिसरों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि धमतरी स्थित गंगरेल स्वीट्स अंबेडकर चौक, प्रीति स्वीट्स मार्ट रामबाग, नमकीन निर्माता अरिहंत फुड प्रोडक्ट्स देवरी का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें: Old Pension Scheme: मोदी सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन योजना! जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन चुकेगा? पढ़ें जरूरी अपडेट

Holi festival : इसी तरह कुरूद स्थित बिकानेर स्वीट्स, अनुराधा स्वीट्स, कृष्णा स्वीट्स एवं भोजनालय, राज मिष्ठान भंडार, मगरलोड स्थित गुरूकृपा होटल एवं भोजनालय, लकी होटल मेघा, नगरी स्थित वीरम स्टोर्स, मां बीकानेर स्वीट्स, अम्बिका किराना कुकरेल और सोनी होटल केरेगांव का निरीक्षण किया गया। साथ ही जांच के लिए काजू किंग, काला जामुन, बर्फी, खुला खोवा, सोनपापड़ी, नमकीन, बेसन, गुड़ का नमूना संग्रहण कर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी, रायपुर भेजा गया।

ये भी पढ़ें: Shocking : दो साल तक जिसे कुत्ता समझ पाल रहा था परिवार, बड़ा हो कर वो निकला भयानक भालू, ऐसे हुआ खुलासा…

Holi festival :निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य परिसरों एवं खाद्य पदार्थ बनाने वाले जगहों की सफाई रखने, गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का उपयोग मिठाई और नमकीन बनाने में करने, किसी भी खाद्य पदार्थ में भांग और अखाद्य रंगों का प्रयोग नहीं करने की समझाईश दी गई। साथ ही किराना दुकानों में बिना बैच नम्बर ऐसे खाद्य पदार्थ जिसमें निर्माण और अवसान तिथि अंकित नहीं हो, विक्रय नहीं करने निर्देशित किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को साफ-सफाई युक्त खाद्य परिसरों से ही जांच परखकर, खाद्य पदार्थों का अवसान तिथि, खाद्य लायसेंस/पंजीयन नंबर देखकर ही पैक्ड खाद्य पदार्थों का क्रय करने की अपील की गई।

Next Story