Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Maharashtra Politics : ठाकरे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती, बोले- मेरा सब कुछ छिन गया, लेकिन…

naveen sahu
20 Feb 2023 10:45 AM GMT
Maharashtra Politics
x

मुंबई। Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनितिक गलियारों में इन दिनों खलबली मची हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक और नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि, ‘मेरा सब कुछ छिन गया है। हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीन गया है लेकिन ठाकरे नाम छीन नहीं …

Maharashtra Politics

मुंबई। Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनितिक गलियारों में इन दिनों खलबली मची हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक और नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि, ‘मेरा सब कुछ छिन गया है। हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीन गया है लेकिन ठाकरे नाम छीन नहीं सकता। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, कल से सुनवाई शुरू होगी।’

Read More : Maharashtra Politics : उद्धव गुट से पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे, लगाई कैविएट याचिका! पूर्व CM भी खटखटाएंगे SC का दरवाजा

उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर यह (महाराष्ट्र में मौजूदा परिदृश्य) नहीं रोका गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है क्योंकि इसके बाद यहां अराजकता शुरू हो जाएगी। ‘मैंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि सुप्रीम कोर्ट में निलंबित विधायकों का मामला है और जब तक फैसला नहीं आ जाता, अपना फैसला मत सुनाइए।’ बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट ने भारत के चुनाव आयोग (ECI) के एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Next Story