Begin typing your search above and press return to search.
Maharashtra

Maharashtra Politics : उद्धव गुट से पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे, लगाई कैविएट याचिका! पूर्व CM भी खटखटाएंगे SC का दरवाजा

naveen sahu
19 Feb 2023 1:16 PM GMT
Maharashtra Politics
x

मुंबई। Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में राजनितिक हलचल काफी बढ़ गई हैं। उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना की कमान, उसका नाम और चुनाव चिह्न छीन गई हैं। इसी बीच अब खबर है कि एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के …

Maharashtra Politics

मुंबई। Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में राजनितिक हलचल काफी बढ़ गई हैं। उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना की कमान, उसका नाम और चुनाव चिह्न छीन गई हैं। इसी बीच अब खबर है कि एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगा सकता है। ऐसे में इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले शीर्ष अदालत महाराष्ट्र सरकार की दलील को भी सुने।

Read More : Maharashtra Political : EC ने शिंदे गुट को माना असली शिवसेना, मिला तीर-कमान का निशान, बोले - यह लोकतंत्र की जीत

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि, अब उद्धव ठाकरे भी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट जाने के संकेत दे दिए थे। माना जा रहा है कि सोमवार को ठाकरे गुट इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है। ऐसे में ठाकरे गुट के किसी भी कदम से पहले ही शिंदे खेमा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

शिवसेना का केंद्रीय कार्यालय दादर स्थित शिवसेना भवन किसका होगा यह बड़ा सवाल है। इस भवन का बाजार मूल्य करीब 300 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। विधान भवन स्थित कार्यालय और प्रदेश कार्यालय शिवालय को लेकर भी इसी तरह के सवाल उठे हैं। जानकारी के अनुसार शिवसेना भवन शिवाई ट्रस्ट का है, जिसके अध्यक्ष लीलाधर डाके हैं। इसलिए शिवसेना भवन पर उद्धव का कब्जा बरकरार रहने की संभावना है, लेकिन विधान भवन और शिवालय समेत बीएमसी कार्यालय पर शिंदे गुट दावा कर सकता है।

Next Story