Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

भिवानी कांड: आरोपी की मां का दावा- पुलिस ने प्रेग्नेंट बहू के पेट पर मारी लात, गर्भ में ही मरा बच्चा, बजरंग दल पर दो लोगों को ज़िंदा जलाने का आरोप...

Sharda Kachhi
19 Feb 2023 4:33 AM GMT

भिवानी कांड के आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. तलाशी अभियान के दौरान ऐसे कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां आरोपियों के मिलने की संभावना है. इस कार्रवाई के बीच अब राजस्थान पुलिस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं. आरोप भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने …

भिवानी कांडभिवानी कांड के आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. तलाशी अभियान के दौरान ऐसे कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जहां आरोपियों के मिलने की संभावना है. इस कार्रवाई के बीच अब राजस्थान पुलिस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं. आरोप भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने लगाया है. आरोप के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की. पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रेग्नेंट बहू से मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मार दी, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि श्रीकांत पंडित, मोनू मानेसर के उस गोरक्षा ग्रुप का सदस्य है, जिस पर दो लोगों को जिंदा जलाने के आरोप लग रहे हैं. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने की शिकायत मिली है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.

सिंगला ने बताया कि दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस की एक टीम ने उनके घर पर छापामारी की. टीम में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिसवाले जबरन उनके घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे. परिवार के लोगों से श्रीकांत के ठिकाने के बारे में पूछा गया और घर पर मौजूद लोगों से मारपीट की गई.

READ MORE : Nikki Murder Care Update : 2020 में हो चुकी थी निक्की और साहिल की शादी, निक्की की मां बोली- एक नहीं, दो बेटियों की जिंदगी बर्बाद की, अब पुलिस ने आरोपी के भाई, दोस्त और पिता को भी किया गिरफ्तार…

क्या है मामला
भरतपुर के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की गुरुवार को हरियाणा के भिवानी में हत्या हो गई थी. राजस्थान पुलिस का दावा है कि यह वारदात गौरक्षकों ने अंजाम दिया है. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. राजस्थान पुलिस ने एक गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी को भरतपुर की कोर्ट में पेश किया है. उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उधर, विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है? अभी इस पर जांच होनी बाकी है. मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए.

कौन है मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर का पूरा नाम मोहित है. वह मानेसर का रहने वाला है. पिछले 10-12 साल से बजरंग दल से जुड़ा है. वह पिछले कुछ सालों से गो तस्करों से मुठभेड़ में मुख्य चेहरे के तौर पर सामने आया है. मोनू पर युवक को गोली मारने का भी आरोप लग चुका है. इस केस में वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. मोनू काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी सदस्य है.

Next Story