Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदरीपारा में दो प्रधानपाठकों की विदाई समारोह का किया आयोजन...

Rohit Banchhor
3 Feb 2023 3:43 PM GMT
CG News
x

एमसीबी, एसके मिनोचा। CG News शिक्षक परिवार चिरमिरी-खड़गवां द्वारा एवं शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां के संयोजन में संपन्न हुआ। विदाई समारोह के संचालक द्वय फागुन ठाकुर व मंजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विदाई समारोह के मुख्य अतिथि दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठक जेरमिना एक्का, शा०पूर्व मा० शाला चिरईपानी और …

CG News

एमसीबी, एसके मिनोचा। CG News शिक्षक परिवार चिरमिरी-खड़गवां द्वारा एवं शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां के संयोजन में संपन्न हुआ। विदाई समारोह के संचालक द्वय फागुन ठाकुर व मंजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विदाई समारोह के मुख्य अतिथि दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठक जेरमिना एक्का, शा०पूर्व मा० शाला चिरईपानी और इरशाद अहमद सिद्दीकी, शा०पूर्व मा० शाला लकरापारा रहे।

Read More :
CG News : 6 फरवरी से 741 स्कूलों में लग जाएंगे ताले, सहायक शिक्षक फेडरेशन उतरेगा बेमुद्दत हड़ताल में…

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एसके. बघेल, प्राचार्य डोमनहिल केएस. तिवारी, प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय डीके. उपाध्याय, प्राचार्य कन्या बड़ा बाजार वेदप्रकाश मिश्रा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रधानपाठकगण चंद्रिका प्रसाद दुबे, राम प्रसाद सांडिल्य, कृष्णा चक्रवर्ती एवं प्रभारी प्राचार्य बलविंदर सिंह, आयोजक संस्था मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक अभय चतुर्वेदी व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक किरण अमन एवं एक्का की पुत्री मधु एक्का, दामाद निर्मल, पौत्र-पौत्री उपस्थित रहे।

CG News

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेरमिना एक्का और इरशाद सिद्दीकी दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों का स्वागत पुष्प गुच्छ और गुलदस्ता द्वारा उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। स्वागत की कड़ी में डीके. उपाध्याय प्राचार्य द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों को विदाई शुभकामना संदेश का वाचन कर स्मृति के रूप में सम्मान पत्र भेंट किया। मंच संचालक मिन्हाजुल हक अंसारी ने दोनों प्रधानपाठकों के शिक्षकीय यात्रा के साथ-साथ शिक्षकोत्तर यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे एक पुलिस महकमे से ताल्लुक होते हुए शिक्षा विभाग में नौकरी कर सेवानिवृत्त हुए इरशाद सिद्दीकी, शिक्षकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ स्काउट,साहित्य प्रेमी और दिल से सुंदर कवि भी हैं।

Read More : CG News : अब कैमरे की नजर और लाइट की रोशनी में बनेगी अंतर्राज्यीय पुल, विकास की कवायद तेज करने सरकार ने बनाई रणनीति…

जेरमिना एक्का शिक्षकीय भूमिकाओं के निर्वहन के साथ-साथ शैक्षिकोत्तर स्काउट गाइड के क्षेत्र में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा नाम है। वे जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) ,सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरगुजा संभाग, अन्य पदों को शोभायमान करते हुए स्काउटिंग गाइडिंग की वयस्क प्रशिक्षण हेतु सर्वोच्च योग्यता एल ०टी०(लीडर ट्रेनर) प्राप्त कर सरगुजा संभाग की प्रथम गाइडर बनी। शिक्षकीय भूमिका व स्काउट गाइड भूमिका के साथ एक सफल गृहणी व माता की भी भूमिका का निर्वहन किया।

CG News

सिद्दीकी और एक्का के इस विदाई कार्यक्रम में इनके अगले सफर के लिए सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में व्याख्याता स्वाती दाना, मदन सागर, के.प्रफुल्ल रेड्डी, शांतनु कुर्रे, प्रधान पाठक फागुन ठाकुर, सत्यवीर शर्मा, जयराम भगत, मटिल्डा टोप्पो, गायत्री चैरसिया, सविता श्रीवास्तव, रोजा बखला, सुचिता सिंह, शिक्षक नीलम राय, तुलसी दहिया, सिसिलिया मिंज, उपस्थित रहे।

Next Story