Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Budget 2023 Live Update : रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ बजट का ऐलान, होंगी 75000 नई भर्तियां...

Sharda Kachhi
1 Feb 2023 7:35 AM GMT

Budget 2023: नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट का ऐलान कर दिया है. जिसमें रेलवे बजट भी शामिल है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर रेलवे के बजट में बढ़ोतरी कर दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे को कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जिनसे तमाम …

Budget 2023 Live UpdateBudget 2023: नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट का ऐलान कर दिया है. जिसमें रेलवे बजट भी शामिल है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर रेलवे के बजट में बढ़ोतरी कर दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे को कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जिनसे तमाम योजनाओं पर काम किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक का यह सबसे ज्यादा आवंटन है. साल 2013-14 के मुकाबले रेलवे का ये बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है. आंकड़ों पर बात करें तो वित्त मंत्री ने इंडियन रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये मिले हैं और 75,000 नई भर्तियों का भी ऐलान किया गया है.

READ MORE : Budget 2023 Live Update : वित्त मंत्री निर्मला पेश कर रही हैं बजट, गरीबों की मुफ्त अनाज की योजना एक साल बढ़ी, बनाया जाएगा 50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड, जानें और क्या नया है इस बार बजट में…

वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय को पिछले साल यानी 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. पिछले बजट में भी देखा गया था कि रेलवे के बजट में सरकार ने बढ़ोतरी की थी. तब 20 हजार करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी रेल बजट में हुई. इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था कि अगले 3 सालों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा.

Next Story