Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Budget 2023 Live Update : वित्त मंत्री निर्मला पेश कर रही हैं बजट, गरीबों की मुफ्त अनाज की योजना एक साल बढ़ी, बनाया जाएगा 50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड, जानें और क्या नया है इस बार बजट में...

Sharda Kachhi
1 Feb 2023 6:16 AM GMT

Budget 2023 Live Update :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की …

Budget 2023 Live UpdateBudget 2023 Live Update : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं. ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है.

पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा-

स्टार्टअप के लिए रिस्क कम करने की कोशिश
ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा के लिए 75000 करोड़ का निवेश होगा.
पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा.
आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा.
रेलवे की नयी योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
अर्बन इंफ़्रा के लिए हर वर्ष 10 ,000 करोड़ का निवेश.
ई-न्यायालय का तीसरा चरण शरू होगा

  • राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी-

विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके. अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे.

50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड को बनाया जाएगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया है.
शहरी संरचना विकास निधि का स्थापना होगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर 33 फीसदी खर्च बढ़ाया जाएगा.
ट्राइबल मिशन के लिए 15 हजार करोड़.
राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी.
केवाईसी की प्रक्रिया आसान होगी.

अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर:

भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

28 महीने तक तक गरीबों को मुफ्त अनाज:

कोविड महामारी के दौरान हमने यह निश्चित किया कि कोई भूखा न सोए। हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई:

2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है। प्रतिव्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है। ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही है। बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है।

डिजिटल पुस्तकालय:

बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे।

5G सेवा का प्रोयग करते हुए 100 प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी
सीवर सफाई मशीनें आधारित करेंगे.
5G सेवा का प्रोयग करते हुए 100 प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी.
आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे.
COVID प्रभावित एमएसएमई को 95 फीसदी पूंजी लौटाएंगे.
7000 करोड़ की लागत से ई- कोर्ट का तीसरा फेज शुरू.
मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल.
5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.
लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.
केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा.
टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के होंगे प्रयास

वित्त मंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न जैसे नए नाम से भी संबोधित किया है.

पर्यटन में अपार सम्भावना, मिशन मोड में होगा काम

पर्यटन में अपार सम्भावना है जिसका उपयोग किया जाना है.
पर्यटन को बढ़वा देने का कार्य राज्य के सहायता द्वारा मिशन मोड में किया जाएगा.
2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है.
प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है.

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. सदियों से अपने हाथों से औजार पारंपरिक कार्य करने वालों को विश्वकर्मा के नाम से संबोधित की जाती है. पहली बार उनके लिए सहायता पैकेज की संकल्प की गई है. उन्हें MSME चैन के साथ एकीकृत होने के लिए कार्य किया जाएगा.

बैंकिंग सेक्टर बजट 2023ः बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा-
47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.
पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.
बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.
सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी.

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा-
यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.
स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.
MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.

30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे-

पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा.

पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया.

फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना.

कौशल विकास योजना के तहत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे.

कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे.

पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहयता दी जाएगी-

गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए अवषित से आमदनी सक्रिय के लिए 200 कंप्रेस्ड बायो गैस सम्मलित होगी, जिनमें कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपए होगी.

लैब में बना हुआ हीरा सस्ता होगा, कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी.

हम एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए सहयता देंगे.

ऊर्जा परिवर्तन के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्राथमिकता पूंजी; वायबिलिटी गैप फंडिंग पाने के लिए बैटरी स्टोरेज.

पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहयता दी जाएगी.

लोकल कम्युनिटी को अमृत धरोहर योजना के तहत वेट लैंड के विकास से जोड़ा जाएगा.

वैकल्पिक फर्टिलाइजर के लिए नई स्कीम लॉन्च.

सिगरेट महंगी होगी-

रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे.
सिगरेट महंगी होगी.
महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा
सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
‘अगले तीन साल अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा.

टैक्स स्लैब में बदलाव, जानें किसे-कितना देना होगा टैक्स-
7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा.
पहले इसकी सिमा 5 लाख रुपए की थी.
0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
3 से 6 लाख की आय पर 5 फीसदी टैक्स
6 से 9 लाख रुपए तक 10 फीसदी टैक्स
9 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
9 लाख कमाने वाले व्यक्ति को सिर्फ 45 हजार रुपए कर के रूप में देना होगा.

नोट :- खबर लगातार अपडेट की जा रही है, कृपया पढ़ने से पहले रिफ्रेश करें…

Next Story