Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Electric Bike Launch : प्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च, एक चार्ज पर चलेगी 135 किलोमीटर, कीमत 1 रुपए से भी कम 

viplav
31 Jan 2023 4:15 PM GMT
Electric Bike Launch
x

नई दिल्ली। Electric Bike Launch : हैदराबाद की टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चर कंपनी प्योर ईवी (PURE EV) ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने बाइक के सिंगल चार्ज पर 135 किलोमीटर चलने का दावा किया है। इसके लिए टेस्ट राइड पहले से ही ओपन हैं। Electric Bike Launch :कंपनी ने ईको ड्रिफ्ट (EcoDryft) …

नई दिल्ली। Electric Bike Launch : हैदराबाद की टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चर कंपनी प्योर ईवी (PURE EV) ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने बाइक के सिंगल चार्ज पर 135 किलोमीटर चलने का दावा किया है। इसके लिए टेस्ट राइड पहले से ही ओपन हैं।

Electric Bike Launch :कंपनी ने ईको ड्रिफ्ट (EcoDryft) की कीमत 99,999 रुपए रखी है। ये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत हैं, इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल है। ईको ड्रिफ्ट की प्राइस अलग-अलग शहरों और राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के अनुसार अलग-अलग होगी।

Read More : Electric Car Conversion : अब पेट्रोल भरवाने की झंझट खत्म, अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कराएं कन्वर्ट, होंगे बस फायदे ही फायदे

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट : बैटरी, रेंज और चार्जर
Electric Bike Launch :प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट में AIS 156 से सर्टिफाइड 3.0 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार के फुल चार्ज पर 85 से 135 किमी तक की रेंज देता है। इसे चार्ज करने के लिए 60 वोल्ट का चार्जर दिया गया है।

Electric Bike Launch : इससे बैटरी को 3 घंटे में 20-80% और 6 घंटे में 0-100% चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर को स्पोर्ट करती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है।

Read More : Electric Bullet : इलेक्ट्रिक बुलेट लॉन्च, एक बार फुल चार्ज करने पर दौड़ेगी 150KM, जानें लेटेस्ट प्राइस और फीचर्स

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट : डिजाइन और कलर
Electric Bike Launch : डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसमें एक एंग्यूलर हेडलैम्प, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एक सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर वैरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में अवेलेबल है।

Next Story