Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : फिर लौटा निवेशकों का भरोसा, लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आई तेजी, Sensex में 350 अंक की बढ़त  

viplav
23 Jan 2023 10:31 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली. Share Market Closing : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त दर्ज की गई है. शेयर बाजार में आज आने वाली तेजी लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आई है. आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि एफएमसीजी और पीएसई शेयरों …

नई दिल्ली. Share Market Closing : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बढ़त दर्ज की गई है. शेयर बाजार में आज आने वाली तेजी लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आई है. आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि एफएमसीजी और पीएसई शेयरों में तेजी आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 90.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ.

Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद, Sensex में 632 अंकों की गिरावट, Nifty भी 18000 से नीचे

ये है आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Closing : आज के कारोबार में HUL, Sun Pharma, Tech Mahindra, Eicher Motors और TCS निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं UltraTech Cement, Grasim Industries, NTPC, JSW Steel और Larsen और Toubro निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

Next Story