Share Market Closing : शेयर बाजार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद, Sensex में 632 अंकों की गिरावट, Nifty भी 18000 से नीचे

Share Market Closing

नई दिल्ली. Share Market Closing : शेयर मार्केट (Stock market) पर आज एक बार फिर बिकवाली हावी रही और दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. दो सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को शेयरों में तेजी देखने को मिली थी लेकिन आज वैश्विक बाजार के दबाव में एक बार फिर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज 1.04 फीसदी से ज्यादा टूटा और 631.83 अंकों की गिरावट के साथ 60115.48 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 0.97 फीसदी या 176.35 अंक टूटकर 17924.85 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market Closing : मंगलवार को शुरुआती कारोबार लगभग सपाट शुरू हुआ था. सुबह 9.16 पर BSE का सेंसेक्स 57.83 अंकों (0.10 फीसदी) की हल्की वृद्धि के साथ 60,805.14 पर था. वहीं, NSE का निफ्टी 21.70 अंक (0.12%) बढ़कर 18,122.90 पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, वैश्विक बाजारों के दबाव यहां भी दिखना शुरू हुआ और बाजार को मंदड़ियों ने अपनी चपेट में ले लिया. आज एक मजेदार बात यह हुई कि बाजार में गिरावट के बावजूद रुपया तेजी से बढ़ा और डॉलर के मुकाबले 58 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Back to top button