CG Crime : लाखों रूपए के गांजा के साथ चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…

CG Crime

रायपुर। CG Crime राजधानी के डीडीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायपुरा के पास गांजा तस्करी करते दो कारों में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो 100 ग्राम गांजा और क्रुज कार जब्त किया है।

Read More : CG Crime : रिटायर्ड कर्मचारी से 6 लाख की ठगी, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भिलाई के तरफ से आ रही दो कार क्रमांक सीजी 07 एम 4425 व सीजी 07 बीजी 9951 को रोककर तलाशी लिए तो दोनों कारों से कुल 7 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। दोनों कारों में दो-दो व्यक्ति थे। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंग 38 वर्ष, सोनू सिंग 29 वर्ष, दीपाकर मजुमदार 32 वर्ष एवं लक्की सिंग 24 वर्ष निवासी दुर्ग एवं रायपुर का होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Back to top button