Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Ground Sinking In CG : अब छत्तीसगढ़ में धंस रही जमीन, मचा हड़कंप, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण...

Sharda Kachhi
15 Jan 2023 9:44 AM GMT
Ground Sinking In CG
x

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ वार्डवासी पिछले तीन महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कड़कड़ाती ठंड में भी वार्डवासियों का विरोध कम नहीं पड़ा है.ऐसे में कई वार्ड वासी बीमार पड़ चुके हैं.लेकिन इनका कहना है कि बिना अपनी बात मनवाएं ये धरना नहीं छोड़ेंगे.दरअसल ये लोग एसईसीएल की जमीन …

Ground Sinking In CG सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ वार्डवासी पिछले तीन महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कड़कड़ाती ठंड में भी वार्डवासियों का विरोध कम नहीं पड़ा है.ऐसे में कई वार्ड वासी बीमार पड़ चुके हैं.लेकिन इनका कहना है कि बिना अपनी बात मनवाएं ये धरना नहीं छोड़ेंगे.दरअसल ये लोग एसईसीएल की जमीन पर काबिज हैं.जिसके नीचे से कोयला निकल जाने से अब वो धंस रही है.अब ये एसईसीएल से मुआवजा के साथ विस्थापन की मांग कर रहे हैं.

READ MORE : CG Crime : प्राइवेट क्लिनिक में फंदे से लटकती मिली युवती की लाश, डॉक्टर बोला- फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी फिर…

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 8 के वासी बीते 92 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.दरअसल लगभग चार महीने पहले वार्ड 8 में भूमिगत बन्द कोयला खदान के कारण जमीन धंस गयी थी. ऐसे में वार्ड वासियों में खतरे की आशंका बनी हुई है.जिसके कारण वार्डवासी विस्थापन और मुआवजा की मांग को लेकर 92 दिनों से धरना दे रहे हैं. लेकिन कोल प्रबन्धन और प्रशासन दोनों ही उदासीन है.वहीं जिले में बढ़ती ठंड के कारण प्रदर्शनकारी भी बीमार पड़ते नजर आ रहे हैं.लेकिन इनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखने की बात ये कह रहे हैं.

Next Story