CG News : स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया, मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

गुप्तेश्वर जोशी, बीजापुर। CG News : भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई इस अवसर पर यंग इंडिया रन 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगाई कोतापाल चौक से प्रारम्भ होकर नया बस स्टैंड में दौड़ समापन हुआ।

Read More : CG News : जयपुर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम, छ.ग. आरक्षण के मुद्दे पर सदन का ध्यानाकर्षण करवाया

समापन के अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र व भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया एंव युवाओं को युवा दिवस की बधाई दी एंव मैराथन दौड़ में विजय हुए युवाओं को नगद पुरुस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जी. वेंकट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार,कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड़, उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद, जिलाराम राना, माया झाड़ी, बसंती लिंगम सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बलदेव उरसा के नेतृत्व में शुरू हुई इस दौड़ कोतापाल चौक से होते हुए बीजापुर नया बस स्टैंड तक हुई। इस दौरान इस दौड़ में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं अन्य कार्यकर्ता ने भाग लिया ।

Back to top button