Ajab-Gajab : किस्मत का गजब खेल, जुड़वा बच्चियों ने लिया जन्म, लेकिन जुड़ा हुआ है सीना और पेट, डॉक्टरों ने कही ये बड़ी बात…

Ajab-Gajabबड़वानी ; मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जो शारीरिक तौर पर आपस में जुड़ी हैं। दोनों का पेट और सीना जुड़ा हुआ है। हालंकि दोनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सिलावद के पास रेहगुन गांव निवासी अनिता को प्रसूति पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेणीमाता ले जाया गया। जहां से उसे महिला एवं प्रसुति जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती करवाया गया। देर रात ऑपरेशन के बाद महिला ने आपस में जुड़ी हुईं बच्चियों को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चियों का वजन 3.600 ग्राम था।

READ MORE : CG Breaking : गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, उड़ा घर का छज्जा, आग में झुलसा 10 साल का बच्चा और पिता, दर्दनाक VIDEO देख कांप जाएगी रुंह…

जन्म के बाद से बच्चियों पर लगातार नजर रखी गई। बच्चियों की मां पूरी तरह से स्वस्थ है। बच्चियों के जन्म के बाद उन्हें स्टेबल कर आईसीयू में एडमिट किया गया। बच्चियों को सांस लेने मे कुछ दिक्कत आ रही थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया।

 

Back to top button