Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Big Breaking : रूसी फ्लाइट में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, गोवा जाने वाली फ्लाइट हुई डायवर्ट, 11 बजे दोबारा उड़ान भरने की उम्मीद...

Sharda Kachhi
10 Jan 2023 4:10 AM GMT
Big Breaking
x

नई दिल्ली: मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की बात अफवाह निकली. जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि यात्रियों के सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच कर ली गई है. एनएसजी को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अब उम्मीद है कि फ्लाइट सुबह 10:30 से 11 बजे के …

Big Breaking

नई दिल्ली: मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की बात अफवाह निकली. जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि यात्रियों के सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच कर ली गई है. एनएसजी को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अब उम्मीद है कि फ्लाइट सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना की जा सकती है..

वही कलेक्टर जामनगर सौरभ पारघी, ने कहा कि हमें मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम के बारे में सूचना मिली, जिसे जामनगर डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वे एयरपोर्ट के लाउंज में हैं. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल का काम चल रहा है.

READ MORE ; Bharat Jodo Yatra : अंबाला के घने कोहरे के साथ शुरू हुई आज की पदयात्रा, राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा…

जांंच पूरी होने तक विमान का उड़ने नहीं दिया जाएगा-

सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की. विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई है. यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और सभी विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है. विमान से अब तक कुछ बरामद नहीं हुआ, अभी जांच की जा रही है. एनएसजी की टीम बस निरोधक दस्ते की टीम कर रही है जांच, एनएसजी ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी तक तब तक विमान उड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं.

Next Story