Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Today Weather Update : नहीं रुक रहा ठण्ड का कहर, 8 जिलों में लगातार जारी शीतलहर, प्रशासन ने आगमी आदेश तक स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश, अलर्ट जारी...

Sharda Kachhi
9 Jan 2023 3:59 AM GMT
Weather Update
x

रायपुर। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा अगले 24 घंटे तक प्रदेश के 8 ज़िले शीतलहर पड़ने वाली है। राज्य के कई जिलों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। कोरिया, अंबिकापुर,बिलासपुर, चिरमिरी, मैनपाट, पेंड्रा से लेकर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग में …

Weather Update

रायपुर। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा अगले 24 घंटे तक प्रदेश के 8 ज़िले शीतलहर पड़ने वाली है। राज्य के कई जिलों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। कोरिया, अंबिकापुर,बिलासपुर, चिरमिरी, मैनपाट, पेंड्रा से लेकर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के दिन सर्दी ने देशभर में एंट्री मारी। 1 जनवरी से ही देश के अलग अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

READ MORE : Special Gud Paratha For Winter : सर्दी में सुबह के नाश्ते में खाएं स्पेशल गुड़ का पराठा, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, बनाने का तरीका भी है एकदम आसान…

बता दे कि उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से मौसम में ठंडकता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में ठंडकता बनी रहेगी। प्रदेशभर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कई स्थानों पर शीतलहर की संभावना बन सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसके कारण सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट चरम स्थिति पर पहुंच चुकी है।

Next Story