Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Panchayat bye election : 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों लिए जिले में आज चुनाव, किया गया सार्वजानिक अवकाश की घोषणा...

Sharda Kachhi
9 Jan 2023 3:34 AM GMT
Panchayat bye election
x

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आज त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 जिले मेें 3 सरपंच एवं 6 पंच के लिए 13 मतदान केन्द्रों में आज यानी 9 जनवरी 2023 को मतदान होगा। जिसमें 4398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात आज जनपद मुख्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए …

Panchayat bye election

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आज त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 जिले मेें 3 सरपंच एवं 6 पंच के लिए 13 मतदान केन्द्रों में आज यानी 9 जनवरी 2023 को मतदान होगा। जिसमें 4398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात आज जनपद मुख्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगवा तथा बावाघठोली में सरपंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत बहेरा (कु.) के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा नवागांव (खु.) के वार्ड 04 में 02 अभ्यर्थी है। जिसके लिए 07 मतदान केन्द्र बनाए गए है। बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भटगांव में सरपंच पद के लिए 04 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी है ।

प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा

मतदान 09 जनवरी 2023 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा, जिसमें कुल 2249 पुरूष, 2149 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना का कार्य मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान केन्द्र में ही किया जाएगा, किन्तु सारणीकरण एंव निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी 2023 को रिटर्निंग आफिसर के द्वारा ब्लाक मुख्यालय में की जाएगी।

READ MORE ; Vastu Tips for Plant : घर में लगाएं घास की तरह दिखने वाला ये चमत्कारी पौधा, चमक उठेगी सोई हुई किस्मत, चुंबक की तरह खिंची आएगी धन-दौलत और समृद्धि…

नगरीय निकाय एवं पंचायतों में उप चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान होगा। प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों के कुल 15 वार्डों में उप निर्वाचन के लिए आज वोट डाले जायेंगे। बेमेतरा के साथ-साथ बिलासपुर, धमतरी, कांकेर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कबीरधाम, रायगढ़, सूरजपुर, सक्ती, जांजगीर चांपा, सरगुजा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव जिलों के 14 नगरीय निकाय में मतदान होगा। चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है। वहीं, मतदान दल भी पोलिंग बूथ पर पहुंच चुका है।

आज सार्वजनिक अवकाश, राज्य सरकार का आदेश-

राज्य शासन ने प्रदेश के 14 नगरीय निकायों के कुल 15 वार्डों में उप निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को होने वाले मतदान हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मतदान वाले क्षेत्रों में इस दिन मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश भी रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 जनवरी को मतदान वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद के उप निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Next Story