Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Interesting News : महज 5 साल की उम्र में नन्हे बालक को मिली आरक्षक की नौकरी, वजह जान नाम हो जाएंगी आपकी आंखे...

vishal kumar
8 Jan 2023 9:07 AM GMT

सूरजपुर : जिले की पुलिस विभाग में महज पांच साल के बच्चे को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए बच्चे के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे बच्चे को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने …

Interesting Newsसूरजपुर : जिले की पुलिस विभाग में महज पांच साल के बच्चे को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए बच्चे के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे बच्चे को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने नए वर्ष पर सौगात देते हुए नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया। पुलिस अधीक्षक ने नियुक्ति आदेश के साथ बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट भी प्रदाय किया।

READ MORE : Chhattisgarhiya Olympics : सीएम भूपेश बघेल ने किया राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ, कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल एवं महापौर ढेबर रहे मौजूद

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बताया कि हरेन्द्र सिंह पैंकरा को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनके पिता हरि प्रसाद पैंकरा उपनिरीक्षक (अ) के पद पर जिला कोरिया में पदस्थ थे। नौकरी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर आईजी सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी सभी कार्यवाही जल्द पूरी करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर हरेन्द्र सिंह पैंकरा को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा। इस दौरान स्टेनो अखिलेश सिंह, दशरथ पैंकरा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, एसआई नीलाम्बर मिश्रा मौजूद रहे।

Next Story