Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Chhattisgarhiya Olympics : सीएम भूपेश बघेल ने किया राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ, कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल एवं महापौर ढेबर रहे मौजूद

naveen sahu
8 Jan 2023 7:02 AM GMT
Chhattisgarhia Olympics 2022
x

रायपुर। Chhattisgarhiya Olympics : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। CM ने दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस आयोजन में 14 तरह की खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्ली-डंडा, …

Chhattisgarhia Olympics 2022

रायपुर। Chhattisgarhiya Olympics : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। CM ने दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस आयोजन में 14 तरह की खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी-दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेल शामिल हैं।

बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बाटी और कबड्डी, छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, संखली, रस्साकशी, लंगडी, पिट्ठुल, गेंडी दौड़, माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खो-खो और गिल्ली डंडा खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष, नगर निगम रायपुर के महापौर, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित हैं।

Next Story