Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : शहीद मनीष ध्रुव का पार्थिव शरीर पहुंचा छत्तीसगढ़, तिरंगे में लिपटे जवान को देख भीग गई सभी की आंखे, आज होगा अंतिम संस्कार...

Sharda Kachhi
31 Dec 2022 4:28 AM GMT
CG News
x

धमतरी : जिले के ग्राम खरेंगा के होनहार जवान मनीष ध्रुव जो लेह लद्दाख की सीमा पर मराठा रेजीमेंट में तैनात थे,माइनस 30 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहे मनीष की 28 दिसंबर को अचानक तबियत बिगड़ गई जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई,जिनका पार्थिव …

CG Newsधमतरी : जिले के ग्राम खरेंगा के होनहार जवान मनीष ध्रुव जो लेह लद्दाख की सीमा पर मराठा रेजीमेंट में तैनात थे,माइनस 30 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहे मनीष की 28 दिसंबर को अचानक तबियत बिगड़ गई जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई,जिनका पार्थिव शरीर शुक्रवार रात धमतरी पहुंचा जहाँ रात भर उन्हें जिला अस्पताल धमतरी के मर्च्युरी में रखा जाएगा और सुबह अंतिम विदाई यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर ग्राम खरेंगा पहुंचेगी जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

READ MORE :Salman Khan In Love: भाईजान को 24 साल की इस Actress से प्यार

शहीद मनीष के पार्थिव शरीर को लेने स्वयं विधायक रंजना साहू देर रात जिला अस्पताल पहुंची जहाँ नम आंखों के साथ विधायक रंजना साहू ने शहीद मनीष को श्रद्धांजलि दी,वह क्षण बेहद भावनात्मक था जब शहीद मनीष के पार्थिव शरीर को लेकर सेना का काफिला जिला अस्पताल धमतरी पहुंचा,कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद मनीष का अंतिम संस्कार ग्राम खरेंगा में किया जाएगा। उक्त भावनात्मक क्षण में जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, हिरेंद्र साहू, भाजयुमो प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य जय हिंदुजा, कोमल सार्वा,शिवदत्त उपाध्याय केवल साहू, दौलत वाधवानी, देवेश अग्रवाल, पन्ना थवाईत, अमित साहू , रिक्की गंगवानी, निरंजन साहू, मनीष आसवानी उपस्थित रहे।

Next Story