Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

David Warner ने 100 वें टेस्ट मैच में जड़ा 200 रन, जमकर मनाया जश्न, लेकिन खुशी के माहौल में छा गई मायूसी

naveen sahu
27 Dec 2022 4:25 PM GMT
David Warner
x

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की …

David Warner

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा।

Read More : David Warner में चढ़ा गजानन के भक्ति का रंग, खास फोटो शेयर कर दी गणेश चतुर्थी की बधाई, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

अपना 100 टेस्ट खेल रहे David Warner ने 254 गेंदों में 200 बनाते ही जमकर खुशी मनाई। खुशी में वह ऐसे उछले की चोटिल हो गए। जिसके बाद वॉर्नर को तुंरत मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली की सभी हैरान रह गए। उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

David Warner ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद ज़बरदस्त अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया। इस दौरान पहले वह घुटने के बल बैठकर चिल्लाते हुए नजर आए। इसके बाद वह खुशी में जोर से उछले। जिसकी वजह से उनके एक पैर में क्रैम्प्स आ गए, ऐसे में वह दर्द से कराहने भी लगे। जिसके बाद वॉर्नर के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिज़ियो भी आए और उनका ट्रीटमेंट करने की कोशिश की। लेकिन बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

Next Story