Begin typing your search above and press return to search.
Accident

MP Accident : रेलवे के निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी बोलेरो, एक की मौत, 6 घायल...

Rohit Banchhor
20 Dec 2022 1:44 PM GMT
MP Accident
x

दमोह। MP Accident शहडोल से भोपाल जा रही बोलेरो वाहन रेलवे के निर्माणाधीन पुल पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बोलेरो लघु वनोपज समिति प्रबंधक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। Read More : MP Accident : हाइवे …

MP Accident

दमोह। MP Accident शहडोल से भोपाल जा रही बोलेरो वाहन रेलवे के निर्माणाधीन पुल पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बोलेरो लघु वनोपज समिति प्रबंधक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More : MP Accident : हाइवे में दो बस आपस में भिड़ी, एक की मौत, 30 घायल…

बता दें कि सोमवार रात शहडोल से भोपाल हर्बल मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लघु वनोपज समिति प्रबंधक अन्य लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 17-0438 से रवाना हुए थे। इस दौरान दमोह कटनी मार्ग पर रेपुरा कुम्हारी के बीच बोलेरो का चालक रास्ता भटक कर सगौनी रोड पर चला गया। इस दौरान इनकी गाड़ी बीना कटनी रेलखंड की निर्माणाधीन तीसरी लाइन के पनघटटा पुल पर पहुच गई।

Read More : MP Accident News : रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रॉलेने कई को रौंदा, 2 वर्षीय बालिका समेत 5 लोगों की , इस वजह से हुई घटना

परंतु पुल के आगे अवरुद्ध होने तथा गाड़ी की तेज स्पीड में होने की वजह से चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो पुल से सीधे नीचे गिरकर पलट गई। गाड़ी में 7 लोग सवार थे। जिनमे लघु वनोपज समीति टिटका प्रबंधक लक्ष्मण पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 घायलों को इलाज के लिए पटेरा से दमोह भेजा गया। जिनमें से शिव नारायण की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में चालक चंद्रशेखर, राम नरेश, हरिचरण, सुंदर, रामसिंह आदि को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दिए जाने पर वन विभाग द्वारा शहडोल वापस भिजवा दिया गया है।

Next Story