Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND vs BAN 2nd Test : टीम इंडिया को लगा एक और झटका, रोहित के बाद टीम से हुआ बाहर यह युवा गेंदबाज, अब मैदान में उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी

naveen sahu
20 Dec 2022 12:18 PM GMT
IND vs BAN 2nd Test
x

नई दिल्ली। IND vs BAN 2nd Test भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद एक और खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। …

IND vs BAN 2nd Test

नई दिल्ली। IND vs BAN 2nd Test भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद एक और खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं ।

BCCI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया है इस कारण वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं वो सीधा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी। हालांकि उनकी जगह किसी और गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Read More : IND vs BAN 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा कोहली का शतक! या साकिब की सेना करेगी वापसी? जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच

आपको बता दे कि सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल किया। टीम ने दोनों डिपार्टमेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। और मेजबान टीम को 188 रनों से शिकस्त दी। पहले में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ही दूसरे मुकाबले में भी कप्तानी करेंगे और उपकप्तानी का जिम्मा चेतेश्वर पुजारा निभाएंगे।

जानें भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

टीम स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

Next Story