Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND vs BAN 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा कोहली का शतक! या साकिब की सेना करेगी वापसी? जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच

naveen sahu
19 Dec 2022 5:34 PM GMT
IND vs BAN 2nd Test
x

नई दिल्ली। IND vs BAN 2nd Test भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला गुरुवार यानी 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। दूसरे मैच विराट कोहली के खास होने वाला हैं। उनके पास शतक जड़ने का मौका हैं। अगर कोहली इस मैच में …

IND vs BAN 2nd Test

नई दिल्ली। IND vs BAN 2nd Test भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला गुरुवार यानी 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। दूसरे मैच विराट कोहली के खास होने वाला हैं। उनके पास शतक जड़ने का मौका हैं। अगर कोहली इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो एक ही साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहले मैच में खूब रन बनाए। पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक जमाया।

Read More : IND vs BAN 1st Test : भारत ने 188 रनों के साथ पहले टेस्ट में दर्ज की जीत, बांग्लादेश को हराकर बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त, कुलदीप बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

वहीं भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की। कुलदीप यादव ने 8 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में 5 खिलाड़ियों को फंसाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 4, उमेश यादव ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट हासिल की। जाकिर हसन एक मात्र ऐसे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ थे जिन्होंने शतक ठोका। जाकिर ने दो पारियों में कुल 120 रन बनाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन (84)और नाजमुल हसन शांतो (67) ने एक-एक अर्धशतक लगाया। मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन पहले मैच में फ्लॉप रहे।

डिटेल
दिन – गुरुवार, दिसंबर 22, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 09:00 बजे
वेन्यू – शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत - शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश - जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।

Next Story