Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Big Breaking : हाईवे से अचानक गायब हुए कार सहित चार लोग, एक ही लोकेशन पर चारों के मोबाइल भी बंद, अनहोनी की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस...

Sharda Kachhi
12 Dec 2022 5:34 AM GMT
Big Breaking
x

कांकेर। गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए हैं। कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल एक ही जगह पर बंद होने से भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू …

Big Breaking

कांकेर। गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए हैं। कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल एक ही जगह पर बंद होने से भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अलग-अलग जगहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

READ MORE : Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन लग्जरी वंदे भारत एक्प्रेस के लिए नहीं है तैयार, आधुनिक सफाई उपकरणों का दिखा अभाव, देखें वीडियो

कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा। रविवार दोपहर तक जब इनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन कांकेर थाना पहुंचे। लापता लोगों में ओडिशा के नायब तहसीलदार भी शामिल हैं। कार भी उन्हीं की है। कांकेर, कोंडागांव, केशकाल की पुलिस कार सवारों को ढूंढने जॉइंट ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक चारों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी एंगल में जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दुधावा चौक से आगे बढ़ने के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भी डलवाया गया। पुलिस की जांच में आखिरी ट्रांजेक्शन पेट्रोल पम्प का आया है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। जिले में इस तरह का अब तक का पहला मामला है, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिस लोकेशन में चारों के मोबाइल बंद हुए हैं, वहां से कई अलग अलग रास्ते हैं। पुलिस सभी रास्तों में भी तलाशी अभियान चला रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

Next Story