Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन लग्जरी वंदे भारत एक्प्रेस के लिए नहीं है तैयार, आधुनिक सफाई उपकरणों का दिखा अभाव, देखें वीडियो  

viplav
11 Dec 2022 7:20 PM GMT
Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन लग्जरी वंदे भारत एक्प्रेस के लिए नहीं है तैयार, आधुनिक सफाई उपकरणों का दिखा अभाव, देखें वीडियो  
x

रायपुर। Raipur Railway Station : राजधानी के रेलवे प्लेटफॉर्म की आज दो तस्वीरें सामने है, एक 6वे वंदे भारत एक्प्रेस के आगमन की, दूसरी रेलवे के सफाई कर्मचारियों के पास सफाई की आधुनिक उपकरण नहीं होने की। रविवार 11 अगस्त को वंदे भारत एक्प्रेस नागपुर से बिलासपुर तक चली। जहां यह राजनीती की एक …

रायपुर। Raipur Railway Station : राजधानी के रेलवे प्लेटफॉर्म की आज दो तस्वीरें सामने है, एक 6वे वंदे भारत एक्प्रेस के आगमन की, दूसरी रेलवे के सफाई कर्मचारियों के पास सफाई की आधुनिक उपकरण नहीं होने की। रविवार 11 अगस्त को वंदे भारत एक्प्रेस नागपुर से बिलासपुर तक चली। जहां यह राजनीती की एक चर्चा है, वहीँ रायपुर रेलवे प्लेटफॉर्म पर आधुनिक सफाई उपकरणों का अभाव देखने को मिला रहा है।

Raipur Railway Station : ये रायपुर रेलवे प्लेटफॉर्म का वीडियो है। जिसमें साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि किस प्रकार रेलवे के सफाई कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर सफाई कर रहे है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के ऊपर सफाई कर्मचारी हांथ में बाल्टी लेकर बाथरूम मग से पानी का छिड़क रहे है। साथ ही वाइपर से प्लेटफॉर्म को साफ़ किया जा रहा है।

Raipur Railway Station : छत्तीसगढ़ का विपक्षी दल वंदे भारत एक्प्रेस का प्रदेश में शुरू होना पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के लिए प्रेम बताता है। लेकिन शायद इस प्रेम में गांठ है। ऐसे दृश्य बताते है की रायपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकता से लेस वंदे भारत एक्प्रेस के लिए तैयार है।

Raipur Railway Station : प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 6वे और छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत एक्प्रेस की सौगात तो दे दी। लेकिन जिन जंक्शन पर यह ट्रेन पहुंची, वहां के कर्मचारियों को बेहतर सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए है।

Next Story