Elon Musk ने किया एक और बड़ा ऐलान, डिलीट होंगे 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट, जाने क्या है वजह, और किन लोगों के अकाउंट है शामिल…
नई दिल्ली। टेस्ला के CEO एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण किए जाने के बाद से लगातार वो सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने हजारों कर्मचारियों को एक ही झटके में नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने एक ई-मेल संदेश जारी किया कि ऑफिस के लिए रास्ते में आ रहे या ऑफिस पहुंचने वाली सभी कर्मचारी वापस लौट जाए। कर्मचारियों को इस तरह नौकरी से निकालने की उनकी दुनियाभर में आलोचना हुई। उन्होंने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा था कि आने वाले समय में हमें ट्विटर 2.0 बनाना है।
एलन मस्क का चौंकाने वाला ट्वीट
अब एलन मस्क ने एक और चौंकाने वाले ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट करेगा। कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम खाली होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में यह साफ किया कि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट को डिलीट किया जाएगा, जिनसे किसी प्रकार का ट्वीट नहीं किया गया या सालों से उन्हें लॉगइन ही नहीं किया गया।
READ MORE :Elon Musk अब इंसानों को बनाएंगे रोबोट, दिमाग को कण्ट्रोल करने करेंगे ये बड़ा काम, इस दिन से शुरू करेंगे लोगों में ट्रायल…
बता दें ट्विटर स्पेस में ऐसे बहुत से अकाउंट हैं जिन्हें यूजर ने क्रिएट करने के बाद एक ही बार ही लॉगइन किया। ऐसे भी तमाम अकाउंट हैं जिनसे एक भी ट्वीट नहीं किया गया और वे सालों से लॉगइन ही नहीं किया है। ऐसे भी मामले सामने आते हैं कि यूजर पासवर्ड ही भूल गया और उसने दूसरा अकाउंट बना लिया। दूसरी तरफ ट्विटर यूजर के लिए यह नियम एक्जीक्यूट होने जा रहा है, जिसके तहत ट्विटर यूजर्स को पैसा लेकर ब्लू टिक देगा। कंपनी ट्विटर के ब्लू टिक के लिए यूजर से हर महीने 7 डॉलर (भारत में 570 रुपये) लेगी।
