CG News : छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को भूपेश सरकार ने सहेजा है : कमरो

CG News

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है। जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का अहम महत्व है। खेल से मान-सम्मान के साथ तन व मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कही।

Read More : CG News : सहायक शिक्षक एल.बी. से प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति के लिए 12 से काउंसिलिंग…

अतिथि विधायक कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह एवं कलेक्टर पीएस ध्रुव के द्वारा स्वामी विवेकानंद व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सयुंक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, खेल अधिकारी एमएल भगत, सीईओ देहारी सहित

जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी,विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व खेलप्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। युवा महोत्सव में स्थानीय लोकप्रिय खेल गतिविधियां, लोक गीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, क्विज, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, परंपरागत वेशभूषा, चित्रकला, पाककला सहित लगभग 450 प्रतिभागियों के बीच 38 विधायों से सम्बंधित खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More : CG News : कलेक्टर ने किया अमरपुर-चिरमिरी मार्ग बीटी पैच रिपेयर कार्य का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश…

विधायक व कलेक्टर ने प्रतिभागियों के साथ खेली कबड्डी-
शनिवार को मनेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस धु्रव मैदान में प्रतिभागियों के साथ कबड्डी खेलने के लिए उतरे तो प्रतिभागी खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। विधायक व कलेक्टर ने प्रतिभागियों के साथ कबड्डी खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलभावना के साथ खेलने तथा अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन
करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

Back to top button