Begin typing your search above and press return to search.
INTERNATIONAL

Twitter संभालते ही एक्शन मोड में Elon Musk, पहले CEO और CFO को दिखाया बाहर का रास्ता, और अब यूजर्स के लिए लाया धमाकेदार फिचर्स

naveen sahu
28 Oct 2022 1:25 PM GMT
Twitter संभालते ही एक्शन मोड में Elon Musk, पहले CEO और CFO को दिखाया बाहर का रास्ता, और अब यूजर्स के लिए लाया धमाकेदार फिचर्स
x

नई दिल्ली। एलन मस्क ने Twitter पर पूरी तरह से पेअर जमा चुके हैं। करीब छह महीने के फिल्‍मी ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया और कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए हैं। Twitter को सम्हालते ही वे एक्शन मोड …

नई दिल्ली। एलन मस्क ने Twitter पर पूरी तरह से पेअर जमा चुके हैं। करीब छह महीने के फिल्‍मी ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया और कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए हैं। Twitter को सम्हालते ही वे एक्शन मोड में आ गए हैं। एलन के आने पर सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है। उनके साथ सीएफओ नेड सेगल की भी छुट्टी हो गई है। वहीं अब जल्द यूजर्स को धमाकेदार फिचर्स देने जा रहा है। जिससे उन्हें खास सहूलियत मिलेगी।

Read More : Elon Musk-Twitter : ट्विटर के मालिक बनते ही एक्शन मोड में नजर आए Elon Musk, CEO और CFO को किया टर्मिनेट, कर सकते है 5,600 कर्मचारियों की छंटनी

क्या है ट्विटर का नया फीचर

आपको बता दें कि ट्विटर पर अब यूजर्स को एक नया फीचर देखने को मिलेगा जिसे डाउनवोट का नाम दिया गया है। जब आप कोई ट्वीट करते हैं तो कई बार उस पर लोग अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और इस बात से काफी सारे यूजर्स को दिक्कत भी होती है। इस समस्या से निपटने के लिए यह नया डाउन वोट फीचर उतारा गया है। इसके आने के बाद यूजर्स को अब अभद्र टिप्पणियों और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

क्या है इसकी खासियत

अगर बात करें इस फीचर की खासियत की तो अगर आपको किसी व्यक्ति का ट्वीट पसंद नहीं आता है तो आप उस पर डाउनवोट कर सकते हैं। यह फीचर पोस्ट के रिप्लाई के लिए मार्केट में उतारा गया है जो किसी का अपमान नहीं करेगा और ना ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की परमिशन देगा।

Next Story