Vastu Tips : भागदौड़ भरी जींदगी से है परेशान! सफलता में उत्पन्न हो रही बाधाएं! तो निजात पाने के लिए करें ये आसान उपाय

नई दिल्ली। Vastu Tips आजकल कल लोग अपने काम में मस्त हैं। वे 8-9 घंटे की ड्यूटी में इतने मस्त हैं कि आराम करने के लिए भी समय नहीं निकाल पाते। और जीवन के सुख साधन प्राप्ति हेतु व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है। किंतु कभी अवसर की कमी तो कभी प्रयास में चूक या कोई अन्य कारण से इच्छित सफलता प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होने से व्यक्ति कई नहीं हो पाता हैं।

Read More : Vastu Tips :अगर इस दिशा में है आपके घर का टॉयलेट, तो बन सकता है आपके आर्थिक तंगी का कारण, रूठ सकती है किस्मत…

 

इस असफलता के कारण तनाव कई बार इतना ज्यादा हो जाता है कि उसे तनाव से बाहर आने के लिए व्यसन का सहारा लेना पड़ता है और यह व्यसन शौक या तनाव दूर करने से शुरू होते हुए व्यसन या लत की सीमा तक चला जाता है। इसक ज्योतिष कारण व्यक्ति के कुंडली से जाना जाता है। किसी व्यक्ति का तृतीयेष अगर छठवे, आठवें या द्वादष स्थान पर होने से व्यक्ति कमजोर मानसिकता का होता है, जिसके कारण उसके प्रयास में कमी या असफलता से डिप्रेषन आने की संभावना बनती है।

बता दे कि लगातार व्यसन मनः स्थिति को और कमजोर करता है अतः यह व्यसन समाप्त होने की संभावना कम होती है ।अतः व्यसन से बाहर आने के लिए मनोबल बढ़ाने के साथ राहु की शांति तथा मंगल का व्रत मंगल स्तोत्र का पाठ करना जीवन में व्यसन मुक्ति के साथ सफलता का कारक होता है।

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं TCP24 News इसकी पुष्टि नहीं करता।

Back to top button