Big Breaking : मारा गया मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी,नौगाम में हुई थी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़…
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी मुठभेड़ में मारा गया. उसे सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ लिया था और उसके खुलासे के बाद दूसरी जगहों पर रेड डाली जा रही थी. इस बीच शोपियां के नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकी की गोली ही इमरान बशीर गनी को लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
READ MORE :Vastu Tips :अगर इस दिशा में है आपके घर का टॉयलेट, तो बन सकता है आपके आर्थिक तंगी का कारण, रूठ सकती है किस्मत…
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि शोपियां में पकड़ा गया हाइब्रिड आतंकी मारा गया. उसे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में गोली लगी. पुलिस और सुरक्षा बल उसी के खुलासे पर छापा मार रहे थे. जब सुरक्षाबल नौगाम पहुंचे तो यहां उन्हें आतंकी दिखाई दिए, जिनसे मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकियों की गोली से ही शोपियां में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला इमरान बशीर गनी मारा गया.
