Big Breaking : केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर, 6 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियों…
उत्तराखंड : आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया. केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ. क्रैश की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है. क्रैश की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, खराब मौसम हेलिकॉप्टर क्रैश की एक वजह हो सकता है.
READ MORE : Big Breaking : BEd, DLED, B.A.B.Ed, B.Sc. B.Ed, के प्रवेश प्रक्रिया पर रोक, SCERT ने जारी किया आदेश
गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी. केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
#WATCH | Uttarakhand: A helicopter carrying Kedarnath pilgrims from Phata crashes, casualties feared; administration team left for the spot for relief and rescue work. Further details awaited pic.twitter.com/sDf4x1udlJ
— ANI (@ANI) October 18, 2022
केदारनाथ से एक चश्मदीद ने बताया कि यहां बारिश बहुत तेज हो रही थी. मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया. इसके बाद हमारी उड़ान भी रोक दी गई. हमसे कहा गया है कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. अभी उड़ान रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि इस हेलिकॉप्टर में भी यात्री ही सवार थे.
