Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

MP News : संविदा कर्मचारी लाइन सुधारने पोल में चढ़ा, उतरने से पहले लाइन हुई चालू, एक झूलसा, बचाने आए युवक की मौत...

Rohit Banchhor
3 Oct 2022 10:49 AM GMT
CG News
x

उमरिया। MP News जिले के चंदिया नगरीय क्षेत्र के बेसहनी मोहल्ला के वेयर हाउस में बीती रात लाइन सुधारने बिजली पोल में युवक चढ़ा था, तभी अचानक लाइन चालू होने से झुलस गया। इस दौरान कर्मी को बचाने आए युवक की मौत हो गई। Read More : MP News : सड़क बनाने के लिए खोदे गए …

CG News

उमरिया। MP News जिले के चंदिया नगरीय क्षेत्र के बेसहनी मोहल्ला के वेयर हाउस में बीती रात लाइन सुधारने बिजली पोल में युवक चढ़ा था, तभी अचानक लाइन चालू होने से झुलस गया। इस दौरान कर्मी को बचाने आए युवक की मौत हो गई।

Read More : MP News : सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढों में भरा पानी, डूबने से हुई तीन मासूम बहनों की मौत…

बता दें कि रात 9 बजे बिजली लाइन में आए फाल्ट को सुधारने अरविंद साहू पोल पर चढ़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अरविंद के पोल से उतरने के पहले ही लाइन चालू हो गई और पोल पर चिपक गया। अरविंद के पोल से चिपकते ही विद्युत लाइन पुनः बन्द हो गई। जिसके बाद पास में ही खड़े 3 युवकों में बल्लू यादव अरविंद को बचाने के लिए सामने आया और जैसे ही उसको हाथ

Read More : MP News : अलग-अलग घटनाओं में दो बालिकाओं की मौत, एक कुएं में गिरी तो दूसरे ने खाया कनेर दाना…

लगाया वैसे ही लाइन फिर चालू हो गई और बल्लू भी करंट की चपेट में आ गया। अरविंद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया, वहीं बल्लू यादव को चंदिया में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चंदिया नगर में स्थानीय जनों में रोष व्याप्त है। वहीं नागरिकों ने मृतक और घायल को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Next Story