Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

MP News : अलग-अलग घटनाओं में दो बालिकाओं की मौत, एक कुएं में गिरी तो दूसरे ने खाया कनेर दाना...

Rohit Banchhor
27 Sep 2022 9:57 AM GMT
CG News
x

अनूपपुर, एसके मिनोचा। MP News जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बालिकाओं की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुंए से पानी निकालने के दौरान एक बालिका कुंए में गिर गई। वहीं दूसरी घटना में बालिका ने कनेर दाना का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। …

CG News

अनूपपुर, एसके मिनोचा। MP News जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बालिकाओं की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुंए से पानी निकालने के दौरान एक बालिका कुंए में गिर गई। वहीं दूसरी घटना में बालिका ने कनेर दाना का सेवन कर लिया। जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More : MP News : कुएं के पार में बैठकर पी रहा था शराब, संतुलन बिगड़ने पर गिरा, पुलिस ने निकाला शव…

बता दें कि मंगलवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पसला के प्रजापति मोहल्ला में पानी खींच रही एक 18 वर्षीय बालिका संतोषी प्रजापति की पैर फिसलने से कुंआ में गिर गई। कुछ देर बाद मां ने संतोषी को ढुंढे, पता न चलने पर घर में खाना बना रही मां बाड़ी की कुआं के पास देखी तो संतोषी की एक चप्पल कुआं के बाहर एक चप्पल पानी के अंदर पड़ा था। जिससे उसने अड़ोस पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More : MP News : स्कूली बच्चों ने लगाई सड़क बनाने की गुहार, कलेक्टर परिसर पहुंच अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, तहसीदार ने दिया आश्वाशन

वहीं दूसरे मामले में बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम भगता के रहने वाले रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन कक्षा दसवीं में अध्ययनरत रही है। वह स्कूल जाने बाद घर नहीं लौटी। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश किए जाने पर रविवार की शाम खोजबीन कर उसे घर लाया गया, जो सोमवार को अज्ञात कारणों से कनेरदाना सेवन करने बाद देर रात मां को उल्टी करने पेट दर्द करने

Read More : MP News : आग से जलती महिला सड़क पर भागते हुए मिली, मां ने पति पर लगाया आरोप…

की शिकायत पर उसने कनेरदाना खा लेने की बात बताई। जिस पर परिजनो द्वारा बिजुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जहां मंगलवार की सुबह 8 बजे उपचार दौरान बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story