Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Road Safety World Series Cricket Tournament : राजधानी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट आज, फ्री एंट्री के लिए करें ये काम...

Sharda Kachhi
27 Sep 2022 2:59 AM GMT
Road Safety World Series
x

रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एस.एस.पी. प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों, त्योहारों तथा विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन और रैली आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। READ MORE :Vastu Tips : अगर …

Road Safety World Series

रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एस.एस.पी. प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों, त्योहारों तथा विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन और रैली आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

READ MORE :Vastu Tips : अगर आप भी झेल रहे है आर्थिक तंगी, तो आज अपनाये ये वास्तु टिप्स, चमक उठेगी किस्मत, माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न…

आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट होना है। इस आयोजन में आज दो मैच, 28 एवं 29 सितंबर को एक-एक तथा 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। आज पहली पाली श्रीलंका और बंगलादेश के बीच तथा दूसरे पाली में इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। इस दिन का मैच सभी के लिए निः शुल्क रहेगा। दर्शक बिना टिकट लिए ही मैच देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेट क्रमांक 2, 3, 8, 9 और 10 में परिवार वाले दर्शकों को प्रवेश दी जायेगी। इसके अलावा अन्य गेट से बिना परिवार वाले दर्शक प्रवेश कर सकते है।

कलेक्टर ने दर्शकों की सुविधा, पार्किग स्थल पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त टिकट काउंटर, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए।

Next Story