IND Vs AUS 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 187 रनों का लक्ष्य, ग्रीन ने खेली 52 रनों की तूफानी पारी, अब भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
IND Vs AUS 3rd T20 : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 187 रनों का टारगेट रखा हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
विराट पर रहेगी सबकी नजरें
इस सीरीज के दो मुकाबलों में कम स्कोर बनाने के बावजूद यह साल विराट कोहली के लिए अच्छा रहा है। इस साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कोहली ने तीन अर्धशतक और एक शतक की मदद से 141 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 पारियों में सर्वाधिक 731 रन बनाने वाले कोहली को सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रन बनाना बहुत पसंद है।
सीरीज के छह निर्णायक मुकाबलों में कोहली 89.7 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले तीन निर्णायक मैचों में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतक निकला है और वह इस सिलसिले को हैदराबाद में बरकरार रखना चाहेंगे।
