Maine Payal Hai Chankai Controversy : 23 साल पुराने सुपर हिट सॉन्ग को रिक्रिएट करने पर ट्रोलर्स ने की हदें पार, Neha Kakkar ने लगा दी क्लास, कहा – कहा मैं गॉड की स्पेशल बच्ची हूं      

Raipur : Maine Payal Hai Chankai Controversy नए गानों में आज कल रिक्रिएट का चलन जारी है। इस बीच पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ का गाना ओ साजना हाल ही में यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जो कि मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक के सुपर हिट गाने मेने पायल है छनकाई का रिक्रिएट वर्जन है। नेहा ककड़ द्वारा गाये गए रिक्रिएट गाने के रिलीज के बाद से लोग पसंद और ना पसंद के दो गुट में बटें हुए नजर आए।
Maine Payal Hai Chankai Controversy : हालांकि गाने में मुख्य तौर पर हुक लाइन को बरक़रार रखा गया है, बाकी मुखड़ा और अंतरा के बोल में बदलाव किए गए है। कुछ दिन पहले मीडिया ने फाल्गुनी पाठक को गाने के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल थे, जिसपर उनका सिम्पलिसिटी और ओरिजनल गाने की कुछ बातों का जिक्र किया, जिसके हिसाब से उन्होंने कहा कि शायद यही कारण जिसके चलते कुछ लोगों को यह नया रिक्रिएट वर्जन पसंद नहीं आ रहा है।

Read More : Masoom Sawaal Controversy : ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर विवाद, पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर हुआ… FIR

23 साल बाद मैंने पायल है छनकाई गाने को लेकर हुआ विवाद

Maine Payal Hai Chankai Controversy : साल 1999 में फाल्गुनी पाठक का गाना मैंने पायल है छनकाई रिलीज हुआ था। 90 के समय में ये गाना खूब पॉपुलर हुआ था और आज भी लोगों को खूब पसंद है। इस गाने को फाल्गुनी पाठक ने गाया है। 23 साल बाद नेहा कक्कड़ ने इस गाने का रीमिक्स वर्जन रिलीज किया है।जैसे ही नेहा कक्कड़ ने इस गाने को रिलीज किया यूजस भड़क गए। लोगों के साथ फाल्गुनी पाठक को भी गाने का रीमिक्स वर्जन पसंद नहीं आया।

Read More : Brahmastra Song Controversy : 11 साल पहले रिलीज हुए इस गाने की धुन कॉपी कर बनाया गया Kesariya गाना ? म्यूजिक डायरेक्ट पर पहले भी लग चुके है धुन चुराने के आरोप

 

नेहा ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

Maine Payal Hai Chankai Controversy : नेहा कक्कड़ ने सभी हेटर्स को जवाब देने के लिए अब सोशल मीडिया का साहरा लिया। उन्होंने कहा मैंने ये नाम अपनी मेहनत और टैलेंट से कमाया है। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा मैं गॉड की स्पेशल बच्ची हूं और साथ ही अपने फैंस का धन्यवाद किया है, जिनकी वजह से वो इस मुकाम तक पहुंची है।

Back to top button