Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल ने डौंडीलोहारा के क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात, 159 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

naveen sahu
20 Sep 2022 9:58 AM GMT
CM भूपेश बघेल ने डौंडीलोहारा के क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात, 159 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
x

डौंडीलोहारा। CM भूपेश बघेल ने आज सुबह डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत 159 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 112 करोड रुपए के कार्यों का भूमि पूजन तथा 46 करोड़ रुपये के कार्योंके लोकार्पण शामिल है। उल्लेखनीय है कि डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 112 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत के 87 विकास …

डौंडीलोहारा। CM भूपेश बघेल ने आज सुबह डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत 159 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 112 करोड रुपए के कार्यों का भूमि पूजन तथा 46 करोड़ रुपये के कार्योंके लोकार्पण शामिल है। उल्लेखनीय है कि डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 112 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत के 87 विकास कार्यों का भूमिपूजन 46 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कुल 159 करोड़ 23 लाख रूपए लागत के 122 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।

Read More : Bhent-Mulaakaat : CM बघेल आज संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र और जगन्नाथपुर में आम जनता से होंगे रूबरू, देंगे कई सौगात…

प्रमुख विकास कार्यों में मुख्यमंत्री द्वारा प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास साल्हे ,लागत 152 लाख रुपये, डौंडी में लागत 191 लाख, दल्ली में लागत 152 लाख, सुर डूंगर में लागत 152 लाख, डौंडीलोहारा में लागत 192 लाख रुपए का लोकार्पण किया गया। साथ ही प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास मंगचुवा, लागत 191 लाख रुपए का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुसुमकासा से पंडेल, सिंघवाही सड़क निर्माण 15 किमी का लोकार्पण किया गया।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल डौंडीलोहारा के रिनोवेशन कार्य का भी लोकार्पण किया गया यहां 197 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया। बड़गांव से भिंडी नाला मार्ग जिसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है, के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत ₹238 लाख है ।इसी तरह भरीटोला से जराडीह सड़क निर्माण 2.2 किलोमीटर पुलिया सहित कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह नल जल योजना के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

Read More : Big Breaking : प्रदेश में एक नवम्बर से होगी धान खरीदी, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

इसके अलावा बीटाल में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन,लागत 2,77 लाख रुपये, कला,सांस्कृतिक कक्ष भर्रीटोला में 6,96 लाख,प्रयोगशाला कक्ष भैंसबोड में,पुस्तकालय चिखलाकसा व भैंसबोड में 9- 9 लाख की लागत, ग्रामीण उद्योग शेड निर्माण अवारी में लागत 19 लाख, डौंडीलोहारा में शासकीय आईटीआई में 50 सीटर छात्रावास, लागत 157 लाख रुपये का लोकार्पण किया गया।इसके साथ ही कुल 4 सड़कों का लोकार्पण किया गया।

Next Story