Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Interstate T20 Cricket Cup : आज से टूर्नामेंट का आगाज, कुछ ही देर बाद शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी छत्तीसगढ़ ब्लू और बड़ौदा की टीम

naveen sahu
13 Sep 2022 12:54 PM GMT
Interstate T20 Cricket Cup : आज से टूर्नामेंट का आगाज, कुछ ही देर बाद शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी छत्तीसगढ़ ब्लू और बड़ौदा की टीम
x

रायपुर। Interstate T20 Cricket Cup प्रदेश के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh) में आज से Interstate T20 Cricket Cup की शुरुआत होने जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 23 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में कर्नाटक, गुजरात, बड़ौदा और विदर्भ की टीमें शामिल …

रायपुर। Interstate T20 Cricket Cup प्रदेश के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh) में आज से Interstate T20 Cricket Cup की शुरुआत होने जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 23 सितंबर तक चलेगी।

aad

प्रतियोगिता में कर्नाटक, गुजरात, बड़ौदा और विदर्भ की टीमें शामिल हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की दो टीमें रेड और ब्लू हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। इसमें विजेता को 2 लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ ब्लू टीम
अखिल हेरवादकर, शशांक चंद्राकर, आदित्य सिंह, अजय मंडल, अमनदीप खरे, अमितेश पांडे, अनुज तिवारी, गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, मजेति रवि किरण, मयंक यादव, शुभम अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल और सौरभ मजुमदार।

छत्तीसगढ़ रेड टीम
आयुष पांडे, ऐश्वर्य मौर्य, आनंद राव, आयुष सिंह ठाकुर, इयान कॉस्टर, पवनदीप सिंह, प्रशांत सांई पैकरा, प्रतीक यादव, ऋषभ तिवारी, संजीत देसाई, सहबान खान, सांनध्यि हुरकत और विश्वरंजन त्रिपाठी।

Read More : T20 World Cup में उतरने से पहले इन दो धाकड़ टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेगा भारत, जानें शेड्यूल

शेड्यूल

  • 13 सितंबर- बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़ ब्लू, दूसरा- विदर्भ बनाम छत्तीसगढ़ रेड
  • 14 सितंबर- छत्तीसगढ़ ब्लू बनाम कर्नाटक, बड़ौदा बनाम विदर्भ
  • 16 सितंबर- गुजरात बनाम विदर्भ, कर्नाटक बनाम छत्तीसगढ़ रेड
  • 17 सितंबर- गुजरात बनाम बड़ौदा, कनार्टक बनाम विदर्भ
  • 18 सितंबर- छत्तीसगढ़ ब्लू बनाम विदर्भ
  • 20 सितंबर- गुजरात बनाम कर्नाटक, छत्तीसगढ़ ब्लू बनाम रेड टीम
  • 21 सितंबर- बड़ौदा बनाम कर्नाटक, गुजरात बनाम छत्तीसगढ़ रेड
  • 22 सितंबर- बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़ रेड, गुजरात बनाम छत्तीसगढ़ ब्लू
  • 23 सितंबर- फाइनल मैच
Next Story