Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

इस दिशा में भूल कर भी न लगाएं कैलेंडर, घर में आने लगती तंगी होने लगता है कलेश, जानिए सही दिशा व नियम...

Sharda Kachhi
19 Aug 2022 2:41 AM GMT
Vastu Tips
x

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. वास्तुशास्त्र में चीजों को रखने की दिशा से लेकर स्थान तक हर चीजों के बारे में वर्णन किया गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, वास्तुशास्त्र के नियमों का सही से पालन न करने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ …

Vastu Tips

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. वास्तुशास्त्र में चीजों को रखने की दिशा से लेकर स्थान तक हर चीजों के बारे में वर्णन किया गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, वास्तुशास्त्र के नियमों का सही से पालन न करने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति का जीवन सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे ही एक चीज जो हर किसी के घर में जरूर मिल जाता है- वह है दीवार में टंगा कैलेंडर. वास्तुशास्त्र में कैलेंडर लगाने की सही तरीकों के बारे में बताया गया है कि किस दिशा में कैलेंडर की रखना चाहिए और किस दिशा में नहीं, तो आइये जानते सही दिशा और उसे टांगने के नियम

READ MORE :Krishna Janmashtami : आज जरूर करें इन मंत्रों का जाप, श्री कृष्ण होंगे प्रसन्न, दूर जाएंगी सारी मुश्किलें, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं…

घर में लगाएं पुराना कैलेंडर

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी पुराने साल का कैलेंडर नहीं रखना चाहिए. साल बदलते ही कैलेंडर भी बदल देना चाहिए. पुराने कैलेंडर को दीवार में टांगना भी शुभ नहीं माना जाता है. कुछ लोग पुराना कैलेंडर अच्छा दिखने की वजह से नहीं हटाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आने वाले अच्छे अवसर कम हो जाते हैं, जबकि वहीं नया कैलेंडर नए कार्य करने की ऊर्जा देता है.

इस दिशा में लगाएं कैलेंडर

कैलेंडर को घर में उत्तर पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाना प्रगति को बढ़ाता है. पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य देव की दिशा भी पूर्व है. ऐसे में इस दिशा में कैलेंडर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा कई बार कैलेंडर के पन्नों में हिंसक जानवरों की की तस्वीर बनी होती हैं. ऐसे तस्वीर वाले कैलेंडर को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन तस्वीर वाले कैलेंडर से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

Next Story