Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : नवनियुक्त थाना प्रभारी की त्वरित कार्यवाही, लूट के आरोपियों को महज आठ घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

naveen sahu
13 Aug 2022 2:43 PM GMT
CG : नवनियुक्त थाना प्रभारी की त्वरित कार्यवाही, लूट के आरोपियों को महज आठ घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
x

कोरिया, केल्हारी एस के मिनोचा। CG बेस्ट पुलिसिंग के लिए जिले भर में विख्यात निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी ने दस अगस्त दिन बुधवार को थाना प्रभारी केल्हारी का पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त थाना प्रभारी केल्हारी प्रद्युमन तिवारी ने अपनी कड़क एवं त्वरित कार्यवाही का आगाज कर दिया हैं..पदभार ग्रहण करते ही मारपीट कर बायलर मुर्गों की …

कोरिया, केल्हारी एस के मिनोचा। CG बेस्ट पुलिसिंग के लिए जिले भर में विख्यात निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी ने दस अगस्त दिन बुधवार को थाना प्रभारी केल्हारी का पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त थाना प्रभारी केल्हारी प्रद्युमन तिवारी ने अपनी कड़क एवं त्वरित कार्यवाही का आगाज कर दिया हैं..पदभार ग्रहण करते ही मारपीट कर बायलर मुर्गों की लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को रातभर तलाश एवं खोजबीन कर सभी को जेल के सलाख़ों के पीछे भेजने में सफलता की है।

उक्त मामले के संदर्भ में थाना प्रभारी केल्हारी ने बताया हैं कि प्रार्थी संत कुमार अगरिया पिता रामनाथ अगरिया उम्र 28 वर्ष सा० मौहरी थाना केल्हारी जिला कोरिया (छ.ग.) ने दिनांक 11-08-2022 को समय 21:30बजे शिकायत दर्ज करवाया की-घटना दिनांक 11.08.2022 के 20.50 बजे घटना स्थल - धावा मोड़ान बिजराड नर्सरी जंगल मेन रोड में आरोपी अज्ञात 03 व्यक्तियों द्वारा मशरूका - 09 नग बायलर मुर्गा कीमती 900 रूपये की प्रार्थी को मारपीट कर लूट लिया गया है।

Read More : CG : घुस मांगने वाले इंजीनियर पर कब होगी कार्रवाई, इंजीनियर ने कहा सरपंच ने किया था फर्जी शिकायत

प्रार्थी ने बताया है कि मैं ग्राम मौहारी मे रहता हॅू केल्हारी निवासी युसुफ मुसलमान के पोल्ट्री फार्म से मुर्गा देहात में पहुँचाने का काम करता हूँ कि आज दिनांक 11.08.2022 के शाम करीब 08.30 बजे युसुफ के मुर्गा दुकान से 30 नग मुर्गा लेकर अपने मोटर सायकल से ग्राम चरवाही के इरफान के दुकान मे पहुॅचाने जा रहा था कि करीब 08.50 बजे धावा मोड़ान बिजडार नर्सरी जंगल मेन रोड में पहुँचा था तभी 03 अज्ञात व्यक्ति मुझे रोक लिया और मुझसे मुर्गा मांगने लगे तब मैं बोला कि मुर्गा चरवाही के इरफान का है और मैने मुर्गा देने से मना किया तभी पीछे से वही बुढ़ा व्यक्ति वहाँ पर पहुँच गया तो वे तीनो उस बुढे व्यक्ति की लाठी को छिनकर मेरे सिर में दो तीन बार लाठी मारे जिससे मै जमीन मे मोटर सायकल सहित गिर गया तब 30 नग मुर्गा में से तीनों व्यक्ति 09 नग मुर्गा कीमती करीब 900 रूपये को लूटकर भाग गये। अज्ञात व्यक्तियों के मारने से मेरे सिर में चोट लगकर काफी खून निकला है।

Read More : CG News : कलेक्टर ने की अपील, दिन-रात में भी फहराया जा सकता है झण्डा, क्षतिग्रस्त झण्डे सड़कों पर या कचरे में ना फेंके…

घटना की खबर लगते ही थाना प्रभारी केल्हारी प्रदुम्न तिवारी निरीक्षक ने पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल में रवाना किये।अज्ञात अपराधियों को रात भर पता तलाशी एवं खोजबीन कर दिनांक 12-08-2022 को सुबह तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 34 भादंवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदुम्न तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक प्रेमप्रवीण लकड़ा, शेषनारायण सिंह, विपिन मिंज, शिवकुमार मिंज, निकोलस मिंज, एवं आरक्षक भगतसिंह, मिथलेश यादव, सीताराम वारे, अनिल खाखा, दीपक मिंज, टिंटू साहू, प्रबोध कूजुर की विशेष भूमिका रही।

Next Story