Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नवयुवक यादव सेवा समिति की बैठक में हुई चर्चा...

Rohit Banchhor
1 Aug 2022 9:21 AM GMT
CG News
x

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों और जिम्मेदारी तय करने के लिये नवयुवक यादव सेवा समिति की एक आवश्यक सामाजिक बैठक रविवार को रखी गई, जिसमें डांस ऑडिशन पर भी वृहद चर्चा की गई। 19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सुबह मटकी फोड़ कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे …

CG News

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों और जिम्मेदारी तय करने के लिये नवयुवक यादव सेवा समिति की एक आवश्यक सामाजिक बैठक रविवार को रखी गई, जिसमें डांस ऑडिशन पर भी वृहद चर्चा की गई। 19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सुबह मटकी फोड़ कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से राम मंदिर, रास्ते में मटकी फोड़ कार्यक्रम, रात 7 बजे से भक्ति डांस प्रोग्राम और रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम तय किया गया है।

Read More : CG News : खेलते-खेलते मासूम दबा रेत के ढेर में, दम घुटने से हुई मौत…

बैठक में समाज के सभी वर्गों के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए जन्माष्टमी कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की बात रखी। आगामी 19 अगस्त को झगराखाण्ड रोड स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जहां पूर्व की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर समाज के लोगों ने इसे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है।

Read More : CG News : CJ ए के गोस्वामी की आदेश पर 8 सिविल जज वर्ग दो का तबादला आदेश जारी, देखें किसे कहा मिली पोस्टिंग

19 अगस्त 2022 कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये बैठक में गोपी यादव, बबलू यादव, सरजू यादव, शिव यादव, गौतम यादव, वाशु यादव, राजू यादव, वीरेंद्र यादव, गौतम यादव, कमल यादव, मनोज यादव, छोटेलाल यादव, अरूण यादव, किशन यादव, धनीराम यादव, दिनेश यादव, छोटन यादव, नागेश्वर यादव, सभाजीत यादव, सिब्बू यादव, नागेश्वर यादव, महिलाओं में पदमा यादव, इतवारा यादव, सोनाली यादव, नंदनी यादव, अंजनी यादव और सभी वर्ग के लोग शामिल रहे।

Next Story