Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CG Breaking : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...

Sharda Kachhi
31 July 2022 8:15 AM GMT
CG Breaking
x

रायपुर। CG Breaking : राजधानी मानो जैसे जुर्म का गढ़ बनते जा रहा हो. रोज़ाना वारदात को अंजाम देने वाले एक से एक मुजरिम पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है. अब टिकरापारा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक थाना टिकरापारा को सूचना …

CG Breaking

रायपुर। CG Breaking : राजधानी मानो जैसे जुर्म का गढ़ बनते जा रहा हो. रोज़ाना वारदात को अंजाम देने वाले एक से एक मुजरिम पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है. अब टिकरापारा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक थाना टिकरापारा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास बैग में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा अमित बेरिया को आरोपी को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति एवं दोपहिया वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोह. अलीम निवासी आजाद चैक रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में CODIN नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने व बिक्री करने के संबंध में टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मोह. अलीम से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

READ MORE :CG Breaking : हाई कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी…

जिस पर आरोपी अलीम को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 30 शीशी CODIN प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप कीमती लगभग 5,250/- रूपये एवं बिक्री रकम 6,000/- तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 32,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 444/22 धारा 21(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी - मोह. अलीम पिता मोह. युसुफ उम्र 43 साल निवासी ईदगांह भाठा मुस्लिम हाल के सामने थाना आजाद चौक रायपुर। कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, सउनि विजय नेताम, आर. तुकेश्वर रजक, सुनील पाठक, सुदर्शन राजपूत, रूपलाल धु्रवंशी एवं कीर्तन प्रधान थाना टिकरापारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Story